सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)। डीजीपी बनने के बाद राजीव कुमार पहली बार आज सिलीगुड़ी दौरे पर पहुंचे है। डीजीपी राजीव कुमार ने नार्थ बंगाल आईजी के कार्यालय में उत्तर बंगाल के सभी जिलों के एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ एक अहम बैठक की।
दरअसल,लोकसभा चुनाव इसी साल होने वाला है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिस किसी समय भी चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा कर सकते है। उससे पहले सभी राज्य के डीजीपी से चुनाव आयोग ने कानून व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी है।इसलिए डीजीपी राजीव कुमार ने उत्तर बंगाल के दौरे पर पहुंचे और नार्थ बंगाल आईजी के कार्यालय में उत्तर बंगाल के सभी जिलों के एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ एक बैठक की। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली।
हालांकि, डीजीपी राजीव कुमार ने बैठक खत्म कर बिना पत्रकारों से बात किये निकल गए। सूत्रों के अनुसार, बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था मजबूत और शहर की स्थिति शांतिपूर्ण रखने के निर्देश दिया गया। वहीं, मोस्ट वांटेड अपराधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।