सिलीगुड़ी, 3 अक्टूबर (नि.सं.)। सीमा से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। पर्यटन मंत्री गौतम देव और उत्तरबंग विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष उन मवेशियों के रूपये ले रहे है। सिलीगुड़ी में आये भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने ऐसे ही आरोप लगाये है।
पलटवार करते हुए तृणमूल के जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि राजू बनर्जी के नाम पर थाने में एक एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जाया जायेगा।जिला भाजपा ने कृषि बिल के समर्थन में सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से एक रैली निकालने का आह्वान किया। इस रैली में राजू बनर्जी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा फांसीदेवा में बांग्लादेश सीमा पड़ता है। वहां से मवेशियों की तस्करी की जा रही और मंत्री गौतम देव और रवींद्रनाथ घोष उन रूपये को ले रहे हैं।राजू बनर्जी की इस टिप्पणी के बाद तृणमूल जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि यह एक सिद्ध तथ्य है कि कुछ बीएसएफ अधिकारी, कस्टम विभाग के कई अधिकारी मवेशी तस्करी में शामिल है।
बिना किसी सबूत के कैसे वह दो मंत्रियों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा सकते हैं। हम इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।हालांकि, पर्यटन मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी में न होने के कारण उनका कोई वक्तव्य नहीं मिल पाया है।