देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने लगा है और अब लोगों का सामान्य जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य मेें लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है। रेस्टोरेंट, होटल, बार दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
शॉपिंग मॉल सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। हालांकि, 30 फीसदी ग्राहक एक साथ मॉल में प्रवेश कर सकेंगे। निजी ऑफिस में 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे।
साथ ही खुदरा दुकानें और बाजार सुबह 7 से 11 बजे तक खुले रहेंगे। जिम, सैलून और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। सुबह की सैर के लिए पार्क सुबह छह बजे से नौ बजे तक खुले रहेंगे। केवल टीकाकरण वाले लोगों को ही अंदर जाने दिया जाएगा। लोकल ट्रेन, मेट्रो और बस सेवाएं भी बंद रहेंगे।