सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। उत्तर बंगाल पहुंचने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। आज सुबह ट्रेन से दिलीप घोष कोलकाता से सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन पर उतरे।
जलपाईगुड़ी के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने स्टेशन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में यह स्वीकार्य नहीं है कि राजनीतिक दलों को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और केंद्रीय मंत्री लोगों से बातचीत नहीं कर सकते है।
उन्होंने कहा कि राज्य में तालिबान का नया शासन चल रहा है। दिलीप घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुंडों और एंटी सोशल को लेकर तृणमूल कांग्रेस चल रही है। दिलीप घोष ने यह भी कहा कि राज्य में तृणमूल को वोट देकर जनता अपनी गलती समझ चुकी है। वह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शहीद सम्मान यात्रा में शामिल होने वाले हैं और पार्टी की सांगठनिक चर्चा में भी मौजूद रहेंगे।