राजगंज, 27 जून(नि.सं.)। राज्य में गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी सरकारी स्कूल 27 जून से यानी आज से खुल गए हैं। इस मौके पर स्कूल आए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। कोविड-19 की वजह से पूरे देश में शिक्षण संस्थाओं को बंद करना पड़ा था। लेकिन कुछ माह पूर्व स्कूल का दरवाजा खुला था। हालांकि, कुछ दिनों तक कक्षा होने के बाद गर्मी की छुट्टी के कारण फिर से स्कूल बंद हो गया था।
पहले 45 दिन की लगातार छुट्टी दी गई थी। बाद में 11 दिन की और छुट्टी बढ़ा दी गई थी। आखिरकार आज से स्कूल खुलने से राजगंज ब्लॉक के हरिहर उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
इस संबंध में विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यार्थियों ने कहा कि लंबे समय के बाद स्कूल आकर अच्छा लग रहा है। बहुत दिनों के बाद शिक्षक व अपने दोस्तों से मिल रहे है। स्कूल बंद होने के बावजूद हमारी ऑनलाइन क्लास चल रही थी। लेकिन ऑनलाइन के मुकाबले क्लास में आकर पढ़ाई करना अच्छा लगता है।
वहीं, हरिहर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोजीत पाल ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से स्कूल शुरू हो गया है। स्कूल बंद होने के बावजूद हमारे स्कूल का ऑफिस खुला था। ऑनलाइन क्लास चल रही थी। स्कूल में छात्रों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।