सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। राज्य सरकार लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने के लिए पहल की है। लोक कलाकारों की गुणवत्ता में सुधार और विकास के लिए लोक कलाकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आज सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में दार्जिलिंग जिले के लोक कलाकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर गौतम देव ने दीप जलाकर किया।
साथ ही कलाकारों ने राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य इन कलाकारों को विकसित करना है। वर्तमान में इस राज्य के 1 लाख 94 हजार लोक कलाकार सरकारी भत्ते में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन इसी उद्देश्य किया गया है कि और अधिक कलाकार कैसे भविष्य में इस भत्ते में शामिल किया जाएगा।