सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस जाली वोटर आई कार्ड के सहारे विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश में है, लेकिन तृणमूल के इस मनसूबे को भाजपा कार्यकर्ता कामयाब नहीं होने देंगे।
बुधवार सिलीगुड़ी के फुलेश्वरी बाजार में चाय पर चर्चा कार्यकर्म के दौरान भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने यह बात कही। चाय पर चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जाली वोटर आई कार्ड के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश में है। इस लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस ओर ध्यान देने की बात कही।
तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि राज्य में वोटरों की संख्या में अचानक काफी वृद्धि हुई है। इसके पिछे तृणमूल का दो कारण है, एक बंगलादेश से गैर कानूनी तरीके से बंगाल में आये लोग होगें या फिर दूसरा राज्य सरकार ने जाली वोटर कार्ड बनाये होंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन इससे भी राज्य सरकार को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अब घर – घर जाकर वोटर आई कार्ड जांच करेंगे। गड़बड़ी मिलने पर एतियातन कदम उठाये जायेंगे।वहीं, उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 45 लाख युवा जो रोजगार को लेकर बाहर गये है। उन्हे वापस लाया जाएगा।