सिलीगुड़ी,6 सितंबर (नि.सं.)। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दार्जिलिंग जिले के सभी नशा मुक्ति केंद्रों के मालिकों के साथ एक बैठक की है।आज सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में उक्त बैठक हुई। ऐसे कई नशामुक्ति केंद्र हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है।
उन नशामुक्ति केंद्रों के मालिकों को लाइसेंस के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कई मुद्दों पर चर्चा की गई।नशा मुक्ति केंद्र के मालिकों को लाइसेंस कैसे लेना है इसकी भी जानकारी दी गई। बताया गया है कि बैठक में करीब 50 नशा मुक्ति केंद्र के मालिक मौजूद थे।