रेंजर संजय दत्त की मदद से स्वस्थ हुआ बच्चा,पीड़ित दंपत्ति ने रेंजर को दिया धन्यवाद

राजगंज, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। बेलाकोवा रेंज अधिकारी संजय दत्त की मदद से एक बच्चा स्वस्थ होकर अपना घर लौटा है। बच्चे के परिवार ने आज रेंजर संजय दत्त के कार्यालय में जाकर उनका धन्यवाद किया। बताया गया है कि राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत धनेश्वरी गांव के दिहाड़ी मजदूर दंपत्ति राजेश राय व उनकी पत्नी टूंपा राय का तीन वर्षीय बच्चा जटिल रोग से पीड़ित था। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहा था।इतना हीं नहीं उक्त परिवार के पास उसे इलाज के लिए बाहर ले जाने की आर्थिक क्षमता नहीं थी।


कई जगहों पर जाने के बाद कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार दंपति ने बेलाकोवा के रेंज ऑफिसर संजय दत्त के पास पहुंचे। जिसके बाद रेंजर संजय दत्त ने बच्चे की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। राजगंज ग्रामीण अस्पताल के माध्यम से जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य कार्यालय से बच्चे के लिये शिशुसाथी परियोजना की व्यवस्था की गई। इसके बाद कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में बच्चे का इलाज किया गया और वह ठीक होने के बाद घर लौट आया।

राजेश राय ने कहा कि संजय दत्त हमारे साथ थे। इस लिये मेरे बेटे का इलाज करना संभव हुआ है। संजय दत्त ने जिस तरह से उनकी मदद की है। न्हें धन्यवाद देने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। वह भगवान हैं।


इस संबंध में रेंज अधिकारी संजय दत्त ने कहा उक्त गरीब दंपति ने अपने बच्चे का इलाज नहीं करवा पा रहे थे, इस लिये वे मुझसे मदद की गुहार लगाई थी। मैंने राजगंज ग्रामीण अस्पताल के माध्यम से जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य विभाग से बच्चे के लिए शिशु साथी परियोजना की व्यवस्था की। इसके बाद कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में इलाज के बाद बच्चा ठीक होकर घर आ गया है। संजय दत्त ने कहा कि वह आने वाले दिनों में हमेशा असहाय लोगों की मदद के लिए खड़े रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *