सिलीगुड़ी, 6 जून (नि. सं.)। एनजेपी रेवले स्टेशन पर अवैध रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी। इसके बाद आज आरपीएफ ने एनजेपी स्टेशन पर अभियान चलाकर पेयजल के 74 अवैध कार्टन बरामद किए। बताया गया है कि लंबे समय से एनजेपी स्टेशन में व रेल यात्रियों को अवैध रूप से पेयजल सप्लाई किया जा रहा था। जिससे रेलवे को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
इस खबर के मिलने के बाद आज आरपीएफ के अधिकारियों ने एनजेपी स्टेशन पर अभियान चलाया और पेयजल के 74 अवैध कार्टन बरामद किए। प्रत्येक कार्टून में पेयजल की 9 बोतलें हैं। कुल 666 अवैध पानी की बोतलें बरामद की गईं है। इस घटना के पीछे कौन है इसका पता लगाने के लिए आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू कर दी है।