राजगंज, 30 जूलाई (नि.सं.)। राजगंज में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया गया। आज जलपाईगुड़ी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सहयोग से जलपाईगुड़ी चाइल्डलाइन की ओर से राजगंज ब्लॉक के माझियाली ग्राम पंचायत कार्यालय में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस संबंध में सुदीप्त गोस्वामी और कल्पना राय ने कहा कि मानव तस्करी ही नहीं बच्चों भी खतरे में है। बाल श्रम और बाल विवाह हो रहे है। किशोरी मोबाइल फोन के जरिए अज्ञात लोगों के चंगुल में फंस जा रही है, जिससे उसकी तस्करी की जा रही है।
इसलिए किशोरियों को लेकर यह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में किशोरी जागरूक होने के साथ-साथ दूसरों को भी इसकी जानकारी दे सकती है।