राजगंज,10 जून (नि.सं.)। अभाव को दरकिनार कर राजगंज की पूजा बर्मन ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में आकर्षक परिणाम हासिल किया है। उसे 481 नंबर मिला है। वह राजगंज के सारियाम यशोधर उच्च विद्यालय की छात्रा है। वह स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह भूगोल लेकर पढ़ना चाहती है।
पूजा पुलिस बनना चाहती है। राजगंज ब्लॉक के कुकुरजन ग्राम पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा के बबलू बर्मन की बेटी पूजा है। बबलू बर्मन राजमिस्त्री का काम करते है। राजमिस्त्री के काम से जो आय होता है उससे उनका परिवार चलता है। पत्नी और तीन बेटियोंलेकर उनका छोटा सा परिवार है। उन्होंने काफी कष्ट से एक बेटी की शादी की है। वह अपनी बेटी की सफलता से खुश है। लेकिन उन्हें इस बात की चिंता है कि भविष्य में उसकी शिक्षा का भुगतान कैसे होगा। पूजा ने कहा अच्छे अंकों से पास कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं भविष्य में भूगोल लेकर पढ़ना चाहती हूं। मैं एक पुलिस अधिकारी बनना चाहता हूं। मेरे पिता हमें शिक्षित करने और परिवार चलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसलिए मैं बड़े होकर कुछ करना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ खड़ा होना चाहता हूं।
पूजा के पिता बबलू बर्मन ने कहा कि वह अपनी बेटी के परिणाम से बहुत खुश हैं। लड़की भविष्य में और पढ़ना चाहती है।वह पुलिस ऑफिसर बनना चाहती है। मैं एक राजमिस्त्री का काम करता हूं। लेकिन मुझे चिंता है कि रूपये की कमी के कारण मेरी बेटी का सपना सच हो पायेगा या नहीं। इसलिए परिवार ने मदद की गुहार लगाई है।