दादागिरी टैक्स वसूलने के आरोप में तथाकथित एक राजनीतिक पार्टी के चार नेता गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 23  जुलाई (नि.सं.)।  माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने तथाकथित एक राजनीतिक पार्टी के चार नेताओं को दादागिरी टैक्स वसूलने के आरोप में गिरफ्तार की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सौरव सरकार, गौरव बनिक, बबलू बर्मन और कृष्णा पोद्दार है।


चारों को माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बीती रात शिव मंदिर इलाके से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले माटीगाड़ा के एक व्यवसायी अनुपम सोनार को तथाकथित एक राजनीतिक पार्टी के चार नेताओं ने 21 जुलाई के कार्यक्रम के लिए दादागिरी टैक्स के रूप में 6 लाख रुपये की मांग किया था। जिसके बाद चारों ने व्यवसायी के साथ शिव मंदिर के एक रेस्टोरेंट में बैठक की। बैठक में दादागिरी टैक्स ढाई लाख तय हुआ। व्यवसायी ने 13 तारीख को चारों को दादागिरी टैक्स के रूप में एक लाख रुपये सौंप दिया।

आरोप है कि इसके बाद चारों ने व्यवसायी को पूजा से पहले डेढ़ लाख रुपये देने का दबाव और धमकी देना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर व्यवसायी ने 21 जुलाई को चारों के नाम पर माटीगाड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया। दर्ज शिकायत के बाद माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने चारों को बीती रात शिव मंदिर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *