राजगंज,12 मई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के तत्वावधान में राजगंज थाने में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जलपाईगुड़ी पुलिस अधीक्षक खंडबाहले उमेश गणपत ने कहा कि गर्मी के दिनों में खून की कमी देखी जाती है। समस्या के समाधान के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर हर माह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राजगंज थाने में आयोजित इस रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों व आम लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी पुलिस अधीक्षक खंडबाहले उमेश गणपत के अलावा राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्यमोहन राय,राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।