जलपाईगुड़ी,30 अप्रैल (नि.सं.। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर अपने दो नाबालिग बच्चों के गले पर धारदार हथियार रखकर उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया। यह सनसनीखेज मामला जलपाईगुड़ी के रायपुर चाय बागान से सामने आई है। बताया गया है कि आज सुबह चाय बागान निवासी अजय मुंडा ने अपनी पत्नी कुसुम मुंडा की बेरहमी से हत्या कर दी और अपने दो नाबालिग बेटा और बेटी को कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने धारदार हथियार का भय दिखाकर दोनों बच्चों को करीब चार घंटे तक घर के अंदर बंद रखा।
इस बीच घटना की खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी अजय मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कुसुम मुंडा का शव भी बरामद किया।
वहीं, दो नाबालिग बच्चों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। प्राथमिक अनुमान है कि यह भयावह घटना पारिवारिक अशांति के कारण हुई है। इलाके में व्यापक तनाव का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।