राजगंज, 2 दिसंबर (नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग में तृणमूल कांग्रेस ने जोटियाकाली मोड़ पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजगंज के जोटियाकाली मोड़ से फूलबाड़ी तक लगभग 4 किमी तक निर्माणाधीन फोर-लेन सड़क पर काम करीब एक साल से रुका हुआ है।
सड़क इतनी बदहाल हो गयी है कि आम लोगों और वाहनों की आवाजाही करने में काफी समस्या हो रही है। इस सड़क पर बीच-बीच दुर्घटनाएं भी होती रहती है। डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने कहा कि जोटियाकाली मोड़ से अलीपुरद्वार तक फोर-लेन राजमार्ग का निर्माण चल रहा है।लेकिन फूलबाड़ी से जोटियाकाली तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण का काम नहीं किया जा रहा है।
जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा करने की मांग इससे पहले भी पथावरोध किया गया था। कई बार हाईवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। इस लिये बाध्य होकर आज फिर से वे लोग पथावरोध किया है। अगर जल्द से जल्द काम शुरू नहीं किया गया तो वे लेाग बृहद आंदोलन करेंगे। हालांकि, आज संगठन की ओर से दो घंटे की पथावरोध करने के बाद हाईवे अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद पथावरोध को हटाया गया।