एनजेपी स्टेशन बनेगा विश्वस्तरीय, दो साल में पूरा होगा काम- सांसद राजू बिष्ट ने लिया जायजा

सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं)। एनजेपी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प शुरू हो चुका है। जिसे विश्व स्तरीय स्टेशन का रूप दिया जाएगा। जल्द ही एनजेपी रेलवे स्टेशन पूरी तरह से नये रूप में सज धज के तैयार होगी। जिसका इंतजार सभी को है। इस बीच आज दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू विष्ट न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी भी मौजूद थी। इस दौरान सांसद ने कहा कि नए स्वरूप में तैयार हो रहा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन का काम अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। स्टेशन के निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। नए स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न आधुनिक ढांचों का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, काम पूरा होने में दो साल लगेंगे। लेकिन मार्च 2026 तक यात्रियों को कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।


सांसद  ने बताया कि शुरुआत में 334 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था। लेकिन स्टेशन के विद्युतीकरण और अन्य अवसंरचना जोड़ने के कारण रेल मंत्रालय ने लागत बढ़ाकर 475 करोड़ रुपये कर दी है। सिर्फ न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन ही नहीं, बल्कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के लिए भी नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। उसके पूरे ढांचे में भी सुधार किया जाएगा। वर्तमान में हर दिन करीब 60 हजार यात्री एनजेपी स्टेशन से आवाजाही करते हैं। राजू बिष्ट ने कहा कि स्टेशन के आधुनिकीकरण के बाद यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में कचरा, अव्यवस्था और जर्जर सड़कों की समस्या है। उसकी मरम्मत को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा हुई है। सांसद का दावा है कि इस काम में किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेवक कोरोनेशन ब्रिज की मांग पूरी हो गई है। एनएचआई जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद दुसरा सेवक ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर देगी। तृणमूल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल सिर्फ बातें करती है। लेकिन भाजपा अपने वादे को पूरा करती है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *