सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)।2021 में भाजपा सत्ता में आने के बाद तृणमूल के नेताओं और मंत्रियों को पिटाई खानी पड़ेगी। आज सिलीगुड़ी संलग्न पाथरघाटा इलाके में एक पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने यह बात कही।
इस दौरान सांसद ने सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल विततिरक किये। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के निवासियों को तीस्ता के पानी के माध्यम से जल परिसेवा मिल सकता था, लेकिन तृणमूल के गैर जिम्मेदार नेता व मंत्रियों के चलते स्थानीय निवासियों को इस परिसेवा से वंचित होना पड़ा है। दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने भी कठोर भाषा में सांसद के बयान का जवाब दिया है।
आज उन्होंने कहा कि राजू बिष्ट को बंगाल की संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, बिमल गुरुंग की पहाड़ में वापसी के संबंध में सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि जिस तरह सीपीएम के कार्यकाल में पहाड़ में अशांति फैलायी गयी थी, तृणमूल कांग्रेस भी अब उसी रास्ते पर चल रही है।
चाय बगान श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी एक्ट सांसद में पारित होने की बात कहते हुए राजू बिष्ट ने कहा कि जल्द ही श्रमिकों को कम से कम दैनिक 300 रुपये दैनिक मजदूरी के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अन्य विभिन्न प्राइवेट क्षेत्रों में भी श्रमिकों को समान वेतन और समान अधिकार मिलेगा।