सिलीगुड़ी,17 अप्रैल (नि. सं.)। सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के मार्गरेट स्कुल बूथ पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी शंकर घोष और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट को घेरकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दोनों भाजपा नेताओं के यहां पहुंचने से सड़क जाम हो गयी थी। जिस वजह से मतदान करने पहुंच रहे मतदाताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा था।
वहीं, घटना के बाद केंद्रीय वाहिनी और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराते हुए सड़क को जाममुक्त किया गया। इधर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा की तृणमूल हार रही है। इस वजह से उनके नेता गुस्से में है। हार की वजह से इस तरह की हड़कत कर रहे है। वहीं, उन्होंने इस दौरान मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने की अपील भी किया।
दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शंकर घोष ने कहा कि तृणमूल नेताओं का इतना गुस्सा अच्छा नहीं है। गर्म भी अधिक है इस वजह से तृणमूल नेताओं को फल खाना चाहिए।