सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने बुधवार को लोकसभा में दार्जिलिंग और तराई-डुआर्स के विभिन्न मुद्दों को उठाया। वहीं इसके अलावे राजू बिष्ट ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की वजह से दार्जिलिंग में लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं रह गई है। दार्जिलिंग में आम जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि शासन नहीं करते है।
यहां तृणमूल कांग्रेस द्वारा चुने गए प्रतिनिधि शासन करते है। वहीं, उन्होंने कहा कि 2001 के बाद से दार्जिलिंग में कोई पंचायत चुनाव नहीं हुई है। इसलिए यहां के लोग अपने अधिकार से वंचित है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की मूल समस्या का जल्द ही स्थायी राजनीतिक समाधान होगा।