कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य में लागू पाबंदियां 30 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। हालांकि, 16 जुलाई से कुछ और रियायतों की घोषणा की गई है।आज नवान्न की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की गई।
लोकल ट्रेनें, स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल फिलहाल बंद रहेंगे। स्वीमिंग पूल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक शर्तों के अधीन खुला रहेगा। मेट्रो ट्रेन 50 फीसदी यात्रियों के साथ हफ्ते में 5 दिन चलेगी। 16 जुलाई से दुकानें और बाजार खोलने की कोई समय सीमा नहीं होगी।