राजवंशियों को पैरों से तुलना, ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से माफी की मांग  

कूचबिहार, 29 अगस्त (नि.सं.)। सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद सभा मंच से मुख्यमंत्री ने राजवंशी की तुलना अपने पैरों से किया। जिसे लेकर ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के महासचिव तथा राजवंशी भाषा अकादमी के चेयरमैन बंशीवदन बर्मन ने इस टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है। 
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर बंशीबदन बर्मन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल राजवंशी समुदाय को लेकर गलत टिप्पणी की है। जिससे हम दुखी है। जिसके लिए मुख्यमंत्री माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने राजवंशियों के लिए भाषा अकादमी सहित कई विकास किए है, लेकिन वे राजवंशियों का अपमान नहीं कर सकते। अगर जरूरत पड़ी तो वे राजवंशी भाषा अकादमी के चेयरमैन का पद छोड़ देंगे और इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि कल तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि एक हाथ हिंदू, दूसरा हाथ मुस्लिम, एक आंख पंजाबी, एक आंख ईसाई है। फिर उन्होंने टिप्पणी कि मेरा एक पैर राजवंशी है। इस टिप्पणी को राजवंशियों का अपमान मानते हुए बंशीबदन बर्मन ने माफी की मांग की है। 
दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता पार्थप्रतिम राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कही उसे बंशीवदन को समझने की भूल हो रही है। उन्होंने कहा कि खुद वे बंशीवदन से इस पर बात करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil girişcasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom