सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (नि.सं.)। डीवाईएफआई एनआरबी अर्थात नेशनल रजिस्टर ऑफ बेरोजगार लेकर आया है। आज अनिल विश्वास भवन में एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान डीवाईएफआई के सचिव सायनदीप मित्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एनआरबी का फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसे भर कर जमा करने पर डीवाईएफआई कार्यकर्ता उस व्यक्ति के घर पहुंच जायेंगे। राज्य भर में जो बेरोजगार युवाओं के नाम पंजिकृत कर फरवरी महीने के अंत तक यह तालिका प्रधानमंत्र तक पहुंचा दी जायेगी। गत 10 जनवरी से ही सभी जिलों में यह काम शुरू हो गया है।
डीवाईएफआई के सचिव सायनदीप मित्र ने आगे बताया कि 12 फरवरी को उत्तर बंगाल के सभी जिलमों के युवाओं एवं आम जनता की समस्याओं, बंद चायबागानों को खोलने, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टातार सहित कई मांगों को लेकर डीवाईएफआई की तरफ से उत्तरकन्या अभियान किया जायेगा।