सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज में आज एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी की जगहों के नामों में परिवर्तन गैरकानूनी रूप से किया गया है। मेयर ने बिना राज्य सरकार की अनुमति के ही सड़कों के नाम बदल दिए हैं।
मेयर पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि मेयर एक सांवैधानिक पद पर हैं, लेकिन गैरकानूनी काम कर रहे हैं। मेयर अशोक भटाचार्य को अगर सिलीगुड़ी की जगहों के नाम बदलने ही थे और महापुरुषों के नाम पर ही रखने थे तो उन्हें पहले राज्य सरकार को इसके लिए सूचित करना चाहिए था। इसके बाद सड़कों के नामकरण के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी चाहिए थी।