सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (नि.सं.)। सुरक्षा व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर आज सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में राज्य के एडीजी (आईबी) नीरज कुमार सिंह ने उत्तर बंगाल के आईजी, पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ एक बैठक की है।
उल्लेखनीय है की वर्तमान में जिस तरीके से उत्तर बंगाल के कई क्षेत्रों में राजनीतिक हिंसा हुई है। इस पर राज्य सरकार की फजीहत हो रही है। भाजपा इसकी जाँच के लिए केंद्र की टीम भी भेज चुकी है। बताया जा रहा है। इसी के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम है। वहीं, बैठक के बाद नार्थ बंगाल आईजी डीपी सिंह ने बताया कि एडीजी (आईबी) नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में को-ऑर्डिनेशन मीटिंग की गई है।
जिसमें नार्थ बंगाल के समस्त आईजी और उसके संलग्न क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी मौजुद थे। बैठक में आईबी विभाग की आईजी ओजी पॉल ,सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा, दार्जिलिंग रेंज के डीआईजी अमित पी जबालगी, एसटीएफ एसपी जसप्रीत सिंह, इस्लामपुर के एसपी सहित अन्य प्रशसनिक अधिकारी उपस्थित थे।