जलपाईगुड़ी,21 फरवरी (नि.सं.)। उत्तरबंगाल का ही प्रसिद्ध धामों में से एक जलपेश धाम है। जहां हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल भी मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री विनय कृष्ण बर्मन उपस्थित थे। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जलपेश मेें भक्तों का सैलाब देखा गया।
हजारों के तादात में श्रद्धालुगण जलपेश मेें भगवान शिव का अभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जलपाईगुड़ी जिला पुलिस की तरफ से पुलिस कैंप लगायी गयी है। तीन डीएसपी 24 घंटे कैंप पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही विशाल पुलिस वाहिनी तैनात की गयी है। सुबह से ही उत्तर बंगाल के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु जलपेश पहुंचे। जलपेश मंदिर कमिटी का कहना है कि महाशिवरात्रि को देखते हुए शनिवार को भक्तों का तादात बढ़ने की काफी उम्मीद है।
वहीं, सुरक्षा को देखते हुए मयनागुड़ी पुलिस की तरफ से मयनागुड़ी इंदिरा मोड़ में एक पुलिस एसिस्ट्रैंट बूथ बनाया गया है। इतना ही नहीं मंदिर कमिटी के सचि गिरींद्रनाथदेव ने कहा कि जलपेश मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।इस मेले मेें कृषि विभाग, शिल्प विभाग,एसजेडीए की ओर से स्टाॅल लगाये गये है।