कूचबिहार, 2 मई (नि.सं.)। माध्यमिक परीक्षा के नतीजे आज जारी हो गए है। कूचबिहार के रामभोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन ने मध्यमा परीक्षा में राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। कूचबिहार जिले के रेल गुमटी इलाके के निवासी चंद्रचूड़ सेन के पिता सुशांत सेन पेशे से व्यवसायी हैं। जबकि मां मौसमी सेन एक गृहिणी हैं। चंद्रचूड़ बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र है। पढ़ाई के अलावा उन्हें पेंटिंग करना, गाना और कहानी की किताबें पढ़ने का भी शौक है। चंद्रचूड़ ने कूचबिहार के अरविंद पाठ भवन से अपनी पढ़ाई शुरू की। इसके बाद कक्षा पांचवीं से रामभोला हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। चंद्रचूड़ भविष्य में नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर मेडिकल लाइन में जाना चाहते है।
अपनी सफलता पर बात करते हुए चंद्रचूड़ ने कहा कि रूटिंग के अनुसार उसने पढ़ाई नहीं किया। जब मुझे लगता था कि मुझे अब पढ़ने की जरूरत है तो मैं पढ़ता था। अपने हिसाब से पढ़ाई करता था। आज मध्यमा परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और उनके स्कूल के शिक्षक चंद्रचूड़ के घर पहुंचने लगे। सभी ने चंद्रचूड़ को बधाई दी है। चंद्रचूड़ के माता-पिता अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं।
उत्तर बंगाल, कूच बिहार, समाचार
राज्य में कूचबिहार के चंद्रचूड़ को माध्यमिक में पहला स्थान
02
May
May