राज्य सरकार ने काली पूजा व दीपावली पर पटाखें ना फोड़ने की अपील की है। इसके साथ ही राज्य के लोगों से आग्रह किया गया कि कोरोना की महामारी के मद्देनजर नियम का पालन करें।
दूसरी ओर सिलीगुड़ी नगर निगम एक प्रशासक अशोक भट्टाचार्य ने भी सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सिलीगुड़ी की जनता से पटाखें ना फोड़ने की अपील की है।
मालूम हो कि मंगलवार शाम को राज्य मुख्यालय नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना के मद्देनजर राज्य के लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे दीपावली व काली पूजा के दौरान पटाखें नहीं फोड़ें। इसके साथ ही मॉस्क का व्यवहार करें।
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी भी बहुत से लोग कोरोना से पीड़ित हैं। लोग आइसोलेशन में हैं। कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसी स्थिति में पटाखों के धुएं से वायु प्रदूषण बढ़ेगा।
वहीं, पश्चिमबंग विज्ञान मंच और आचार्य सत्येंद्रनाथ मेमोरियल विज्ञान एंड प्रयुक्ति मेला कमेटी ने भी राज्य के लोगों से अपील की है कि वे वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिवाली और छठ पूजा के दौरान पटाखे न जलाएं। “बाजी धोरबो ना” इस स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान चलाया है।