सिलीगुड़ी, 4 जुलाई (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ उन्नति, लायंस ब्लेजिंग ऐसेस, लायंस राइजिंग डिवाइन एवं लायंस राइजिंग स्टार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तवीर परियोजना की शुरुआत की गयी है। जिसके तहत आज सिलीगुड़ी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था की तरफ से बताया गया है कि रक्तवीर परियोजना के तहत चारों क्लबों की संयुक्त तत्वावधान में आने वाले 52 सप्ताह के हर रविवार को सुबह 11 बजे तराई लायंस ब्लड बैंक मे रक्दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के मध्यम से 1500 युनिट रक्त संगृहीत करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर जोन चेयरपर्सन 3 नीरज धनोटीवाला, चेयरमैन नरेश अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, विनीत नाकिपुरिया, देवाश अग्रवाल एवं धीरज आलमपुरिया मौजूद थे।
