सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। बिमल चंद्र पाल और आरती पाल मेमोरियल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा शैक्षिक सामग्रियां और वस्त्र भी वितरित किए गए।
बताया गया है कि संस्था के सचिव बबलू पाल के पुत्र सायन पाल के जन्मदिन के अवसर पर 23 नंबर वार्ड के माइकल मधुसूदन विद्यापीठ परिसर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने किया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रशासक गौतम देव ने संगठन की पहल की सराहना की।