राजगंज, 21 अगस्त (नि.सं.)। पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार 22 अगस्त यानी रविवार को मनाया जायेगा। ऐसे में इस बार भी कोरोना वायरस के चलते रक्षाबंधन का त्यौहार बेरंग नजर आ रहा है। फूलबाड़ी में रक्षाबंधन के लिये सजी अधिकतर दुकनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
जिसके चलते राखी विक्रेता चिंता में पड़ गये है। हर साल राखी के दौरान सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी बाजार में कई विक्रेता राखी बेचते हैं। हालांकि, अन्य सालों के मुकाबले इस बार राखी की ज्यादा बिक्री नहीं है। परिमल कृष्ण दास अधिकारी नामक एक राखी विक्रेता ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ा फीका है लोग राखी खरीदने के लिये नहीं आ रहे है।
साल भर वे लोग रक्षाबंधन का इंतजार करते है, लेकिन अब ग्राहक न आने से वे समस्या में पड़ गये है। हर साल लगभग 10 हजार रुपये में राखी बिकती थी लेकिन इस साल उससे आधा भी होगा या नहीं इस पर संदेह है। वहीं, हाराधन दास ने कहा मैं 14 साल से फूलबाड़ी में राखी बेच रहा हूं, लेकिन इस साल राखी की बिक्री बहुत कम है।