तस्कर ने फिल्म से प्रभावित होकर सफेद चंदन तस्करी की कोशिश, पुलिस ने धर दबोचा

अलीपुरद्वार,1 नवंबर (नि.सं.)। अक्सर लोग फिल्मों से इंप्रेस होकर बहुत सी बातें सीखते हैं और उन्हें काॅपी भी करते हैं। बात अगर कोई अच्छी बात की काॅपी करने की है तो सही है मगर अपराध को काॅपी करना बिल्कुल गलत है। क्योंकि यह बात तो एक छोटा बच्चा भी जानता है कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले अपराध भी एक सिर्फ एक्टिंग ही होते हैं। लेकिन लोग फिल्म में दिखाए गए अपराध के तरीकों को भी कॉपी कर रहे है।


जी हां, एक व्यक्ति ने फिल्म से प्रभावित होकर सफेद चंदन की लकड़ी की तस्करी करने की कोशिश की है, लेकिन यहां उसके मनसूबे पर पानी फिर गया क्योंकि पुलिस ने उसे दबोच लिया। अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम थाना अंतर्गत कामाख्यागुड़ी चौकी से पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।बताया गया है कि फिल्मी तरीके से तस्कर मारुति वैन में सफेद चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहा था। गुप्त सूत्रों के आधार पर एएसआई प्रियरंजन दे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज दोपहर करीब 1 बजे मारुति का पीछा कर कामाख्यागुड़ी देवेनबाबू चौपथी इलाके में मारुति को रोका।

इसके बाद तलाशी के दौरान मारूती से सफेद चंदन की लकड़ी बरामद हुई। जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम काजल सरकार है। वह कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत पकरीगुड़ी इलाके का निवासी है। सफेद चंदन की लकड़ियों को असम से इस राज्य में तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। कुल साढ़े 10 सीएफटी सफेद चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी बाजार कीमत साढ़े दस लाख रुपये है। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *