सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में चोरी, छिनताई और पॉकेटमारी की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते कल सिलीगुड़ी के रेलगेट संलग्न बाजार में एक सरकारी सेवानिवृत्त बुजुर्ग कर्मचारी के साथ पॉकेट मारी की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना सिलीगुड़ी के 17 नंबर वार्ड के रहने वाले पीएचई विभाग के सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी अमिताभ चक्रवर्ती के साथ हुआ है।
जानकारी मिली है कि बीते कल अमिताभ चक्रवर्ती कोर्टमोड़ स्थित एक बैंक से पेंशन लेकर खरीदारी करने के लिए रेलगेट संलग्न बाजार में गये थे। इस दौरान एक शातिर बदमाश ने अमिताभ चक्रवर्ती को पीछे से धक्का दिया और बैंग से 500 रूपये के नोटों का एक बंडल लेकर फरार हो गया। जिसके कुल 20 हजार रूपये थे। थोड़ी देर बाद जब अमिताभ चक्रवर्ती ने अपना बैंग चेक किया तो उन्हें पता चला कि उनके बैंग से 20 हजार रूपये चोरी हो गए है। शातिर चोर ने घटना को ऐसे अंजाम दिया कि अमिताभ चक्रवर्ती को इसकी भनक तक नहीं लगी। सरकारी कर्मचारी अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि कल वो पेंशन लेकर खरीदारी करने बाजार गये थे। उन्होंने बैंक से करीब 30 हजार रूपये निकाले थे। इसके बाद वह रेलगेट संलग्न बाजार में गये थे। वहां पर दो बार एक युवक उन्हें पिछे से धक्का मारा था।
इसके बाद थोड़ी देर बाद जब वह बैैंग चेक किया तो उन्हें पता चला कि बैंग से 500 रूपये की 40 पीस नोटों का बंडल गायब है। इसके बाद वे मार्केट कमिटी से संपर्क किये तो उनके हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा। जिसमें पॉकेट मारी करने वाले युवक की पहचान की गई। उन्होंने आज मेयर गौतम देव से भी इस घटना को लेकर मुलाकात की है। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी मेयर को दे दी है। मेयर ने सिलीगुड़ी थाना से इस विषय पर ध्यान देने के लिए कहा है। वहीं, अमिताभ चक्रवर्ती ने मौखिक रूप से सिलीगुड़ी थाना में शिकायत की है। आज वे घटना की लिखित शिकायत भी दर्ज कराएंगे।