सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल (नि.सं.)। रेलवे की नई पेंशन नीति को बंद कर और पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग में एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन की एनजेपी शाखा की ओर से एक बाइक रैली निकाली गई।
बताया गया है कि आज 200 से अधिक बाइकों पर लगभग 600 रेल कर्मचारियों ने बाइक रैली में शामिल हुए। बाइक रैली एनजेपी रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान से शुरू हुई और विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर एनजेपी स्टेशन पहुंची।
बाइक रैली से पहले एनजेपी रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में एक सभा की गई। इस बाइक रैली के माध्यम से संगठन के सदस्यों ने रेलवे की नई पेंशन नीति को बंद करने की मांग की।
