सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। रेलवे विभाग ने रेलवे की जमीन पर स्थित दुकानों को तोड़ कर अतिक्रमणमुक्त किया है। जिसके बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्षी के नेता रंजन सरकार ने पुनर्वास की मांग की है। बताया गया है कि रेलवे ने गुरुवार को न्यू सिनेमा हॉल के आस-पास टिकियापाड़ा इलाके से सटे रेलवे की जमीन से कई दुकानें को बिना नोटिस के तोड़ दिया है।
रेलवे के इस फैसले पर सड़क के किनारे अस्थायी रूप से दुकान लगाने वाले व्यवसायी हतास है। आज सुबह रेल कर्मि आये और सड़क के किनारे कई दुकानों को तोड़ दिया। जिसके बाद व्यवसायियों ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन किया। घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्षी नेता रंजन सरकार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात कर पुनर्वास की मांग की।
उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने कई दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस होने के बावजूद भी उन्हें बिना किसी नोटिस के उनके दुकानों को तोड़ दिया है। दूसरी ओर व्यवसायियों ने कहा कि वे रेलवे के इस फैसले को नहीं मानती है। उन लोगों ने कहा कि वहां पर और भी दुकानें है, लेकिन सिर्फ कुछ दुकानों को बार-बार तोड़ा जा रहा है।