सिलीगुड़ी,1 फरवरी (नि.सं.)। रेलवे के रनिंग कर्मियों को अनैतिक रूप से तबादले करने के फैसले के विरोध में रेलकर्मी संगठन ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने एनजेपी स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफॉर्म पर विरोध प्रदर्शन किया है।
आरोप है कि रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने रेलवे चालक और गार्डों को अनैतिक रूप से स्थानांतरित कर दिया है। इस संबंध में रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के एनजेपी शाखा के संयुक्त सचिव भास्कर तर ने कहा कि एनजेपी स्टेशन पूर्वोत्तर भारत का मुख्य स्टेशन है।
रेलवे विभाग इस स्टेशन से कर्मचारियों को हटाकर रोड साइड स्टेशन में बदलने की साजिश कर रहा है। जिसे संगठन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।