सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)।रेलवे के सामनों की चोरी कर बिक्री करने का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। इधर, इसकी भनक लगते ही जीआरपी और रेलवे पुलिस ने संयुक्त अभियान चलते हुए इस काले कारोबार का पर्दाफाश कर दिया है।
आज सिलीगुड़ी के 7 नंबर वार्ड स्थित एक कबाड़खाना में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी हुए रेलवे के सामानों को बरामद किया है। वहीं, कबाड़खाने का मालिक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रेलवे के सामानों की चोरी और बिक्री होने की खबर जीआरपी और आरपीएफ की टीम को मिली थी। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए दोनों टीमों ने जांच शुरू कर दिया।
इसके तहत दोनों टीमों ने गत 3 तारीख को फूलबाड़ी केनल रोड पर अभियान चलते हुए एक मालवाहक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी की। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से रेलवे के चोरी हुए सामानों को बरामद किया गया। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 7 नंबर वार्ड अंतर्गत कोयला डिपो रोड स्थित एक कबाड़खाना में रेलवे के चोरी हुए सामानों को जमा करके रखा जाता है। फिर यहां से इन सामानों को बाहर भेजा जाता है।
इस बयान के आधार पर आज उक्त कबाड़खाना में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने छपामारी करते हुए लाखों रुपये के रेलवे के सामानों को बरामद किया। फिलहाल, फरार कबाड़खाना के मालिक की तलाश शुरू करने के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम आगे की जांच कर रही है।