सिलीगुड़ी,10 जनवरी (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना अंतर्गत महामाया कॉलोनी स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया गया है कि आज स्थानीय लोगों ने इलाके के नाले से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी तलाश के बाद नाले से उक्त युवक का शव बरामद किया गया। बाद में इसकी जानकारी जंक्शन टाउन जीआरपी को दी गई। खबर मिलते ही जंक्शन टाउन जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। पुलिस और जंक्शन टाउन जीआरपी पूरी घटना की जांच कर रही है।