सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन पर अवैध दुकानों को हटाने के लिए रेलवे ने अभियान शुरू कर दिया है। आज स्टेशन के प्लेटफॉर्म परिसर में कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। दुकानें हटाए जाने के बाद सैकड़ों विक्रेता बेसहरा हो गए है। रेलवे विभाग ने सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। इसके मुताबिक काम शुरू हो गया है।
रेलवे विभाग ने एनजेपी स्टेशन के प्लेटफॉर्म परिसर में स्थित दुकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। इसे लेकर वेंडरों ने कई बार विरोध किया था। साथ ही अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था।लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।
आखिरकार आज आरपीएफ और जीआरपीएफ की विशाल वाहिनी की मौजूदगी में दुकानों को तौड़ दिया गया। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी के नेता वेंडरों के साथ खड़े है।