सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के तांता लगा है। लोग रामलला की दर्शन के लिए भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे है।श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिए अब उत्तर प्रदेश के लिए भारतीय रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू है। असम से यह ट्रेन शुरू की है। इसके बाद ट्रेन अलीपुरद्वार,जलपाईगुड़ी होते हुए एनजेपी स्टेशन पहुंची।
ट्रेन सोमवार दोपहर को एनजेपी स्टेशन पहुंची।आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से करीब 1500 यात्रियों को रामलला की दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया। रेलवे की ऐसी पहल से भक्त काफी खुश हैं।
इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने बताया किदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि भोजन की भी व्यवस्था की गई है। यह ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित किया गया है।