सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल (नि.सं.)। राम मंदिर निर्माण के बाद से राजनीतिक तनाव कम नहीं हो रहा है। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा पूरे देश में राम मंदिर को लेकर प्रचार कर रही है। इस बीच जब भगवान राम के साथ प्रधानमंत्री के कार्टून की तस्वीर सामने आई तो सिलीगुड़ी में हंगामा मच गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 16 में भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्टून पोस्टर लगाए गए है। यह पोस्टर वार्ड नंबर 16 में तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगाया गया है।
पोस्टर के जरिए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को अपने बल पर चुनाव लड़ने का संदेश दिया है। वहीं इस पोस्टर को लेकर शनिवार सुबह से ही राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। पोस्टर सामने आते ही विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के समर्थक नाराज हो गए। आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के साथ भगवान श्रीराम का कार्टून बनाकर घटिया राजनीति का परिचय दिया है।