सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)। नगर निगम में बोर्ड बैठक के दौरान जब रामकृष्ण मिशन की जमीन हड़पने का मुद्दा उठा तो सत्ताधारी पार्टी ने इसे रोक दिया। जिसके कारण सीपीएम पार्षदों ने बोर्ड बैठक से वॉकआउट किया।
सीपीएम पार्षद शरदिंदु चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस नगर निगम में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इस महीने की बोर्ड बैठक मंगलवार को नगर निगम के कक्ष में हुई। बैठक के प्रस्ताव चरण के दौरान सीपीएम पार्षद शरदिंदु चक्रवर्ती ने हाल ही में घटी चर्चित सेवक रोड में रामकृष्ण मिशन की घटना को उठाया। इस पर चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने रोक लगा दी। जिससे सीपीएम पार्षद नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत प्रश्नपत्र बैठक कक्ष में फेंक दिया और बैठक का बहिष्कार कर दिया।
सीपीएम पार्षद शरदिंदु चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी मामले को छिपाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि बैठक से वॉक आउट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम चाहते हैं कि विपक्ष चर्चा में शामिल हो। हालांकि, सीपीएम पार्षद ने नगर अधिनियम से ऊपर जाकर विवादास्पद मुद्दों को उठाने की कोशिश की। आश्रम के सभी मुद्दे सामने आ गए हैं। इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।