सिलीगुड़ी,18 जून(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में रामकृष्ण मिशन जमीन मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंदारमणि से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शक्तिगर निवासी बिधान हलदर (40) और सुभाषपल्ली निवासी संजय शिकदर (32) के रूप में की गई हैं।रामकृष्ण मिशन जमीन मामले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। उल्लेखनीय है कि 19 मई को भू-माफियाओं ने आग्नेयास्त्र व धारदार हथियार के बल पर मिशन की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था।
घटना के बाद रामकृष्ण मिशन की ओर से भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए केजीएफ गैंग के सदस्यों समेत 11 आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया था। इनमें मुख्य आरोपी प्रदीप राय और केजीएफ गैंग का मास्टरमाइंड आलोक दास भी शामिल थे। पुलिस ने घटना की जांच के बाद सोमवार को मंदारमणि से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को आज जलपाईगुड़ी अदालत पेश किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का संबंध कुख्यात भू-माफिया से है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
रामकृष्ण मिशन जमीन मामले में मंदारमणि से दो और गिरफ्तार, अब तक 13 गिरफ्तार
18
Jun
Jun