सिलीगुड़ी,1 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में रामकृष्ण मिशन की संपत्ति पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने वाले केजीएफ ग्रुप के मास्टर माइंड आलोक दास उर्फ छोट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी ओर भक्ति नगर थाने की पुलिस ने बीती रात आरोपी को खोलाचंद फाफरी इलाके से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि शालुगाड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन की जमीन पर गत 19 मई को भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने की कोशिश की गई थी। इस घटना को लेकर राज्य सरकार की खूब फजीहत हुई थी। मामला के तूल पकड़ने के बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने घटना के करीब चार दिन बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इसके कुछ दिन बाद तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बीती रात खोलाचंद फाफरी इलाके से मास्टर माइंड आलोक दास को गिरफ्तार कर लिया।रामकृष्ण मिशन मामले में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अब भी मुख्य आरोपी प्रदीप राय अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।