रामनवमी के लिए लगाए गए झंडे को खोलने का आरोप, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग में किया गया सड़क जाम

राजगंज,26 मार्च (नि.सं.)। रात के अंधेरे में फूलबाड़ी इलाके से रामनवमी के लिए लगाए गए झंडे को खोलकर ले जाने का आरोप बदमाशों के खिलाफ उठे है। वहीं,बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग में राम महोत्सव समिति ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है।


बताया गया है 30 मार्च को रामनवमी को लेकर फूलबाड़ी से सिलीगुड़ी तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसलिए 20 मार्च को फूलबाड़ी से उत्तरकन्या तक गेरूआ ध्वज लगाया गया था। आरोप है कि शनिवार देर रात को फूलबाड़ी बटालियन मोड़ संलग्न इलाके में बदमाशों ने कुछ झंडे खोलकर ले गये है। घटना के बाद राम महोत्सव समिति के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में एशियन हाईवे 2 पूर्व धनतला इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

करीब 30 मिनट के जाम के बाद एनजेपी थाना पुलिस के आश्वासन पर जाम हटाया गया। साथ ही एनजेपी थाने पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के सदस्य राजीव साहा ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे लोग आंदोलन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *