राजगंज, 3 अप्रैल (नि.सं.)।10 अप्रैल को रामनवमी है। रामनवमी को लेकर फूलबाड़ी में तैयारियां जोरों पर हैं। हिंदू जागरण मंच के सदस्य लगभग एक सप्ताह से गेरुआ झंडा लेकर सड़कों पर उतर गये है।
हिंदू जागरण मंच के सदस्य आज सुबह से ही फूलबाड़ी में विभिन्न स्थानों पर रामनवमी के उपलक्ष्य में गेरुआ झंडा व फ्लेक्स लगा रहे है। इस संबंध में हिंदू जागरण मंच के सदस्य राजीव साहा ने कहा कि दो से ढाई साल बाद कोरोना की स्थिति पर काबू पाने के बाद इस साल हमारा रामनवमी शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह एक पारंपरिक त्योहार है।
इस बार इस रामनवमी शोभयात्रा में फूलबाड़ी इलाके के करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे। हमारा यह शोभयात्रा फूलबाड़ी बटालियन मोड़ से शुरू होकर सिलीगुड़ी जलपाई मोड़ गौरी मठ इलाके में जाकर समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि रामनाबमी शोभयात्रा के लिये तैयारियां जोरों पर हैं।