फांसीदेवा, 23जून(नि.सं.)। पत्थरों से लदे एक लॉरी ने सीमेंट से लदे ट्रक के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रांगापानी-घोषपुकुर राजकीय सड़क पर घटी है।
बताया गया है कि सड़क के किनारे सीमेंट से लदा एक ट्रक खड़ा था। उसी समय तेज गति से आ रहे पत्थरों से लदे एक लॉरी ने ट्रक के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। इस घटना में चालक लॉरी के केबिन में फंस गया।घटना की सूचना मिलने पर फांसीदेवा थाने की पुलिस और माटीगाड़ा दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची।
तीन घंटे बाद लॉरी चालक को घायल अवस्था में केबिन से निकाला गया और उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। घटना के कारण राजकीय सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
