सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर(नि.सं.)। एक रंगारंग शोभायात्रा के माध्यम से उत्तरबंग पौष मेला शुरू हुआ है। बताया गया है कि हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी में सूर्यसेन पार्क के बगल में महानंदा नदी के किराने पौष मेला का आयोजन किया गया है।
आज पौष मेला की शुरुआत एक रंगारंग शोभायात्रा के साथ किया गया। पौष मेले में सिर्फ पिठा पुली ही नहीं बल्कि अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें भी है। इस बार करीब 40 स्टॉलें लगी हैं।यह मेला 2 जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में विद्यापति अग्रवाल ने कहा कि हर साल पौष मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।