सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। रानीनगर स्थित इंडेन बॉटलिंग प्लांट में आज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 352 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई। इनमें अधिकारी, कर्मचारी, ठेका कर्मचारी, ड्राइवर और हेल्पर शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह टीकाकरण पश्चिम बंगाल सरकार और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में इंडियन ऑयल के पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (एलपीजी) श्री अभिजीत दे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ संयंत्र प्रबंधक श्री जी.एस.सुधांशु और प्रबंधक श्री शुभंकर चक्रवर्ती महाशय टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित थे।