सिलीगुड़ी, 28 फ़रवरी (नि.सं.)। चुनाव की घोषणा के बाद आज सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड में जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने चुनाव प्रचार किया। ‘दीदीर दूत’ प्रचार करने के लिये आज रंजन सरकार पोकाईजोत इलाके में पहुंचे और वहां लोगों के घरों में जाकर प्रचार किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने रंजन सरकार के समक्ष विभिन्न अभाव-शिकायतों को उठाया।
मूल रूप से निवासियों ने सड़क की समस्याओं के बारे में अध्यक्ष को अवगत कराया। निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग लंबे समय से इलाके में रह रहे है। लेकिन थोड़ी बारिश होती ही सड़क पर पानी जमा हो जाती है।यहां तक कि बारिश का पानी सड़क पर आ जाता है। रंजन सरकार ने निवासियों की शिकायतें सुनीं।
हालांकि, उन्होंने सभी समस्याओं के लिए माकपा को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उक्त वार्ड में वाम पार्षद होने के बावजूद भी काम नहीं हुआ है।